LNMU UG Admission 2024-28 :ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक बीए बीएससी बीकॉम प्रथम खंड पाठ्यक्रम 2024 से 28 में दाखिला करवाने के लिए इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जिसके तहत आप इच्छुक अभ्यर्थी अपना दाखिला कैसे ले पाएंगे और साथ ही साथ इसका दाखिला लेने की पूरी प्रक्रिया क्या हैसभी जानकारी डिटेल्स रूप में बताने वाला हूं।
सबसे पहले मैं आप लोगों को सूचित करना चाहूंगा जैसा कि आप लोगों का पिछले कई दिन में 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया गया उसके बाद सभी विश्वविद्यालय अपना अपना स्नातक प्रथम खंड में दाखिला के लिए तैयारियां जोरों शोर से शुरू कर दिया गया है वहीं पर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय भी किसी महाविद्यालय से कम नहीं यह भी LNMU UG Admission 2024-28 में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया जल्द शुरू करने वाली है।
चलिए अब बात करते हैं कि आप लोग ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में अपना नामांकन कैसे करवा पाएंगे और इसके लिए क्या-क्या दस्तावेज हम लोगों को तैयार रखना होगा सभी जानकारी विस्तृत रूप से एवं नीचे लिंक भी देने वाला हूं आप लोग पोस्ट को अंत तक पढ़े।
- BIHAR Graduation Admission 2024 : अब नए सत्र से एंट्रेंस एग्जाम से होगा बिहार ग्रेजुएशन में एडमिशन, जाने क्या है ?पूरी प्रक्रिया
- PPU UG Admission 2024-28 : PPU UG एडमिशन की तिथि हुआ जारी, यहां से एडमिशन हो रहा
- TMBU UG Admission Online Apply 2024-28 : नामांकन के लिए नोटिस जारी देखे सभी जानकारी यहां से
Courses & Session | (2024 -28) B.A, B.Sc and B.Com ( Honours / General ) |
Tittle | LNMU UG Admission 2024-28 |
Semester | 1st |
Late Fee | ₹ 100 Rs Only |
Mode of Application | Online |
Name of the University | Lalit Narayan Mithila University |
Lnmu Ug 1st Semester admission Online Apply Date | 20 April 2024 |
LNMU UG Admission 2024-28 : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा प्रथम खंड पाठ्यक्रम 2024-28 में दाखिला शुरू ऐसे करें अपना आवेदन
आप लोगों कोयह जानकारी अवश्य होना चाहिए देखिए अगर आप लोग 12वीं कक्षा में बिहार बोर्ड सेपास किए हुए हैं और आप लोगअंडर ग्रेजुएट यानी स्नातक बीए बीएससी बीकॉमऑनर्स एवं सामान्य के लिएदाखिला लेना चाह रहे हैं तो आप लोगआसानी के साथ अपनाऑनलाइन के माध्यम से दाखिला ले पाएंगे उसके लिए आप लोग 12वीं कक्षा में 45 परसेंटअंकों से पास होना चाहिए।
बताते चलूं आप लोगों का स्नातक प्रथम खंड के लिए आवेदन करने का जो तिथि है वह 18 अप्रैल 2024 से है मतलब आप लोग 18 अप्रैल 2024 से अपना ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं उसके बाद आप लोगों का मेरिट लिस्ट निकल जाएगी फिर उस मेरिट लिस्ट में जिस भी महाविद्यालय में चयन होंगे आपस में विद्यालय में प्रवेश करके अपना नामांकन ले पाएंगे।
LNMU UG Admission 2024-28 Apply Date | |
Lnmu Ug 1st Semester admission Online Apply Date | 20 April 2024 |
Lnmu Ug 1st Semester admission Online Apply last Date | 29 May 2024 |
1st Semester admission Online Apply 2024 Paper Cutting
अप्रैल 2024 को एक पेपर कटिंग सामने प्रकट हुआ जिसमें पेपर कटिंग में बताया गया कि राजभवन के कैलेंडर अनुसार ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय मेंनामांकन की प्रक्रिया अप्रैल 2024 से शुरू की जानी है जो कि मैं पेपर कटिंग आप लोगों को नीचे दे रहा हूं आप लोग पढ़ लीजिए-
LNMU UG Admission 2024 Apply Fees
आप लोगों को यह भी जानकारी देना चाहूंगा अगर आप लोग ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय से स्नातक करना चाह रहे हैं तो देखिए प्रथम खंड में दाखिला का आवेदन करने के लिए आप लोगों को उर्दू छात्र-छात्रा वीसी ओबीसी इन सभी छात्र-छात्राओं को ₹500शुल्क लगने वाला है।
और वहीं पर जो छात्रछोटी जाति के हैं उन लोगों को₹400 की राशि ऑनलाइन के माध्यम से लगने वाला है।
UR and OBC | ₹ 500 Rs ( Expected ) |
SC and ST | ₹ 400 Rs ( Expected ) |
Required Documents For LNMU UG Admission 2024-28?
यह भी आप लोगों को जानकारी दे देते हैं कि दरभंगा विश्वविद्यालय में नामांकन के लिए जो आवेदन लिया जाएगा उसे आवेदन में आप लोगों को क्या-क्या दस्तावेज लगने वाला है आप लोगों को नीचे बताएं हैं नंबर वाइज आप लोग देख लीजिए और अभी से आप लोग इन सभी कागजातों को इकट्ठा करके रखिए-
- Aadhar card
- 10th xerox
- 12th xerox
- Provisonal certificate
- Active MoB
- Active email
- current passport size photo
- income certificate
- cast certificate (if applicable)
- etc documnets
LNMU Part 1 Online Admission 2024-28 Apply Full Process Step By Step
- आप लोगों को LNMU UG Admission 2024-28 में नामांकन के लिए डायरेक्ट लिंक दे रहा हूं उस लिंक पर क्लिक कीजिएगा।
- क्लिक करने के बाद आप लोग ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाएगा।
- वहां आप लोगों को STUDENT PORTAL का लिंक देखेगा क्लिक करना है ।
- फिर आपकों ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर बैचलर आर्ट साइंस कॉमर्स का विकल्प दिखेंगे उस पर क्लिक कीजिएगा।
- क्लिक करने के बाद फॉर्म खुलेगी फॉर्म में आप लोगों को सभी जानकारी एवं दिशा निर्देश पढ़कर दर्ज कर लेना है।
- दर्ज करने के बाद सभी जानकारी को एक बार मिलान कर लीजिएगा मिलान के बाद भुगतान शुल्क जमा कर दीजिएगा।
- भुगतान सफल रहने के बाद आप लोग इसका प्रिंट आउट ले लीजिएगा।
- फिर कुछ दिनों बाद मेरिट लिस्ट निकल जाएगी फिर आप लोग अपना एप्लीकेशन संख्या या फिर लॉगिन करके अपना मेरिट लिस्ट चेक कर पाएंगे।
तो आप सभी योग्य छात्रएवं छात्र इस प्रकार से स्नातक प्रथम खंड बीए बीएससी बीकॉम के लिए ऑनलाइन के माध्यम से अपनानामांकन करवा पाएंगे जो हमने आप लोगों को ऊपर विस्तार एवं सटीक शब्दों में बताए हैं।
Important Updates
Direct Link To Apply Online | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Student Portal | Link Active Soon |
Whatsapp Channel | Click Here |
Telegram Group | Click Here |