RR Vs KKR Pitch Report Hindi : आज गुवाहाटी के मैदान पर चलेगी गेंदबाजों की दादागिरी ऐसे बनाओ टीम !

RR Vs KKR Pitch Report Hindi :दोस्तों आईपीएल का अब तक 2024 में जितने भी मैच हुए हैं उन सभी माचो से यह मैच अलग होने वाली है क्योंकि आज जिस ग्राउंड पर खेली जाएगी यहां पर गेंदबाजों के लिए काफी अच्छा मददगार साबित होगी जिसके चलते स्कोर कम बनने का चांस है और साथ ही साथ आप लोगों को यहां पर पूरा डिटेल के साथ बताया जाएगा।

चलिए बात कर लेते हैं आज का जो दूसरा मैच खेली जाएगी वह है कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस राजस्थान के बीच इन दोनों क्वालिफिकेशन टीमों के साथ आमने-सामने विरत होगी जिसमें से नंबर एक और नंबर दो की लड़ाई होने वाली है तो बात कर लेते हैं आज का जो मैच खेली जाएगी वह गुवाहाटी में खेली जाएगी और यहां पर गेंदबाजों को।

Stadium T20 Records Overall

कुल मैच7
पहले बल्लेबाजी जीते गए मैच3
पहले गेंदबाजी जीते गए मैच3
पहली पारी का एवरेज स्कोर161
दूसरी पारी का एवरेज स्कोर153
सबसे बड़ा स्कोर237/3

RR Vs KKR Pitch  Batting And Bowling Report

जैसा कि हमने आप लोगों को बता दिए हैं यहां का जो ग्राउंड है इसमें शुरू-शुरू में जो भी बॉलर्स बॉलिंग करेंगे उनका विकेट लेने का पूरा चांस है क्योंकि यहां पर गेंदबाज को शुरुआत में काफी ज्यादा मदद मिलती है फिर जैसे-जैसे पिच धीमी हो जाती है यहां पर फिर बल्लेबाजी करने को लेकर अनुकूल हो जाते हैं।

RR Vs KKR Pitch Report Hindi : आज गुवाहाटी के मैदान पर चलेगी गेंदबाजों की दादागिरी ऐसे बनाओ टीम !

अगर आप लोग फ्रेंडशिप टीम खेलते हैं तो आप लोग फास्टर बॉलर के साथ-साथ स्पिन गेंदबाज को भी ले सकते हैं क्योंकि स्पिन गेंदबाज इस ग्राउंड पर अपना शिकंजा कर सकते हैं और ध्यान रहे आज का जो मैच खेली जाएगी दोनों माचो में से ऑलराउंडर को चुन सकते हैं जो की ऑलराउंडर आपको काफी अच्छा  दिखाएंगे।

RR Vs KKR Pitch Report Hindi
RR Vs KKR Pitch Report Hindi

RR Vs KKR Toss Factor Overall

दोस्तों इस मैदान पर जो भी पहले टॉस जीतेंगे वह गेंदबाजी करने का ही निर्णय लेंगे क्योंकि इस साल सभी टीमों के कप्तान ऐसा ही कर रहे हैं क्योंकि बाद में उसका प्रभाव पड़ता है इसलिए सभी टास जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लेते हैं।

RR Vs KKR Playing 11 Overall

श्रेयस अय्यर (कप्तान), केएस भरत, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, नीतिश राणा, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, मिशेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, साकिब हुसैन, मुजीब उर रहमान, गट एटिकिंसन, अल्लाह गजनफर, फिल साल्ट।
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals Squad):संजू सैमसन (कप्तान), आबिद मुश्ताक, अवेश खान, ध्रुव जुरेल, डोनोवन फरेरा, जोस बटलर, कुलदीप सेन, कुणाल सिंह राठौड़, नांद्रे बर्गर, नवदीप सैनी, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, संदीप शर्मा, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, रोवमैन पावेल, टॉम कोहलर-केडमोर, ट्रेंट बोल्ट, यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल और तनुश कोटियन।

इंपोर्टेंट लिंक्स

टेलीग्राम ग्रुपक्लिक कीजिए 
टीम अपडेटक्लिक कीजिए 
व्हाट्सएप चैनलक्लिक कीजिए 

Leave a Comment