Harare Sports Club Pitch Report 3rd T20 Match :दोस्तों इस मैदान में हम आप लोग को यह जानकारी बताएंगे कि अब तक इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट कितना लिया गया हैं सबसे ज्यादा रन कितना बना हैं क्योंकि आप सभी को पता ही होगा. जिंबॉब्वे तथा भारत का T20 सीरीज चल रहा है जिसमें से आप लोग. इस मैदान के बारे में रिपोर्ट. निकालने के लिए हमारे इस पोस्ट पर क्लिक करके आए हैं.
सबसे पहले हम यह आप लोग को जानकारी देंगे देखिए इस मैदान पर अब तक 229 रन बन चुके हैं 6 विकेट गवाएं बता दो यह जो 229 रन बनाए थे ऑस्ट्रेलिया की टीम में बनाया था अच्छे विकेट गंवाकर और वहीं पर जिंबॉब्वे को हराया था काफी बुरी तरह से, तो यहां पर बैटिंग के लिए अच्छा मैदान मानी जाती है सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच (172) और डी अर्की शार्ट (46) की शानदार बल्लेबाजी की थी।
तो अगर बात किया जाए मैदान में फिर इतना रन कम क्यों बनते हैं तो मैं आप लोगों को साफ-साफ बता दूं देखिए. यह जो मैदान है ना बिल्कुल बैलेंस की है यहां पर बैट्समैन भी अच्छी तरह से बैटिंग करते हैं और बॉलर्स भी अच्छी तरह से बोलिंग करते हैं परंतु. कभी-कभी. यहां पर स्पिन गेम वालों को काफी ज्यादा स्विंग मिल जाती है इसलिए यहां पर स्पिन बॉलर्स का भी बोलबाला रहता है.
Harare Sports Club Pitch Report in Hindi
इस मैदान पर आपका. 50 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 29 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत दर्ज हुई है और वहीं पर 21 मैच. बाद में बैटिंग करने वाली को जीत हुई है तो यहां पर ज्यादा कुछ अंतर नहीं है परंतु यहां पर तो उसके बाद बैटिंग करना काफी ज्यादा पसंद करते हैं. टीम के कप्तान.
और दोस्तों आज जो मैच खेली जाएगी इसमें से यह अनुमानित लगाया जा रहा है कि इस ग्राउंड पर आज 229 रन वाला रिकॉर्ड टूटेगी अगर भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हैं तो क्योंकि आप लोग को पता ही होगा पिछला मुकाबला में अभिषेक शर्मा का कितना ताबड़तोड़ प्रदर्शन रहा था तो यहां पर बैटिंग करना बहुत ही ज्यादा आसान है अगर तेज हवा के साथ। मौसम में कोई बदलाव न हो, तो. नीचे आप लोग देख लीजिए टेबल पर प्रदर्शन।
Harare Sports Club Pitch Report 3rd T20 Match
इससे आप लोग काफी ज्यादा टीम लगाने में सक्षम रहेंगे क्योंकि आपको नीचे टेबल पर दिखा दिया है पूरी रिकॉर्ड T20 मुकाबले में इस स्टेडियम का.
कुल मैच अब तक खेले गए हैं। | 50 |
---|---|
पहले बल्लेबाजी जीते गए मैच की संख्या। | 29 |
पहले गेंदबाजी जीते गए मैच की संख्या। | 20 |
पहली पारी का एवरेज स्कोर | 152 |
दूसरी पारी का एवरेज स्कोर | 133 |
सबसे हाईएस्ट स्कोर 20 ओवर में | 229/6 ऑस्ट्रेलिया ने बनाया था। |
Whatsapp Channel | click here |
Telegram Group | click here |