CUET UG 2024 Registration :बिहार के वे तमाम छात्र एवं छात्राएं जो 12वीं कक्षा पास कर चुके हैं और वह सभी अंडर ग्रैजुएट यानी स्नातक में नामांकन के लिए सोच रहे हैं तो आप सभी के लिए एक शानदार एवं अच्छी खुशखबरी निकल कर आ रहा हूं बताना चाहूंगा CUET UG 2024 Registration करने के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है और वहीं पर आप लोगों को इससे संबंधित पूरा जिक्र सटीक लफ्जों में देने वाला हूं मुझे आशा है कि आप सभी इस पोस्ट को अंत तक पढ़ेंगे ध्यानपूर्वक।
यह दोस्तों CUET UG Registration 2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 27 फरवरी 2024 से शुरू हो चुकी है और वहीं पर इनका अंतिम तिथि 26 मार्च 2024 तक रखी गई है यानी आप सभी इन तिथि के दौरान अपना आवेदन कर केप्रक्रिया को संपन्न कर सकते हैं।
Read Also –
- Bihar Deled Final Admit Card 2024 : बिहार डीएलएड फाइनल प्रवेश पत्र हुआ जारी, जाने परीक्षा कब से होगा, प्रवेश पत्र यहां से हो रहा है डाउनलोड
- Jee Main Paper 2 Result 2024 : Jee Main रिजल्ट हुआ जारी, यहां से मार्कशीट हो रहा है डाउनलोड
- Magadh University Part 1 Admit Card 2024 : (लिंक उपलब्ध) Direct Link To Download Admit Card
CUET UG 2024 Registration Summary
Article Title | CUET UG 2024 Application Process : CUET UG 2024 Registration |
Article Type | Admission |
Eligibility | Open to All India Students |
Online Application Start | February 27, 2024 |
Application Deadline | March 26, 2024 |
Application Mode | Online |
Exam Type | Computer-Based Test (CBT) |
Official Website | Link Here |
विश्वविद्यालय में दाखिला हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू: CUET UG 2024 पंजीकरण
दोस्तों जैसा कि हमने आप सभी को ऊपर बता दिए हैं आप लोगों का दाखिला के लिए आवेदन 27 फरवरी 2024 से ऑनलाइन के माध्यम से स्वीकृत करना शुरू हो चुकी है और वहीं पर अंतिम तिथि भी जारी कर दिया गया मतलब आप लोगों का एक मंथ के दौरान आवेदन प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी उसके बाद आप लोगों का मेरिट लिस्ट निकल जाएगा।
CUET UG 2024 Registration Application Fees
Number of Subjects | Fee for General (UR) | Fee for OBC-(NCL)/EWS | Fee for SC/ST/PwBD/Third Gender | Fee for Centres Outside India |
Up to 03 Subjects | Rs. 750 | Rs. 700 | Rs. 650 | Rs. 3,750 |
Up to 07 Subjects | Rs. 1,500 | Rs. 1,400 | Rs. 1,300 | Rs. 7,500 |
Up to 10 Subjects | Rs. 1,750 | Rs. 1,650 | Rs. 1,550 | Rs. 11,000 |
List of Required Documents for CUET UG 2024 Registration
- Passport-sized photograph
- Signature of the candidate
- Valid government-issued photo ID (like Aadhar card, passport, etc.)
- Category certificate (if applicable)
- PwBD certificate (if applicable)
- Third gender certificate (if applicable)
- Credit/debit card or net banking details for fee payment
CUET UG 2024 Registration Eligibility Criteria
- सभी भारतीय छात्र आवेदन कर सकते हैं।
- कोई विशेष आयु सीमा नहीं है।
- पास होना चाहिए 10+2 या समकक्ष परीक्षा एक मान्यता प्राप्त बोर्ड से।
- न्यूनतम योग्यता अंक की आवश्यकता हो सकती है, यूनिवर्सिटी के दिशानिर्देशों के अनुसार।
CUET UG 2024 पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:
1. पहले, CUET UG 2024 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। निचे link की माध्यम से –
2. अधिकारिक साईट पर आपको वहाँ पंजीकरण का विकल्प पर क्लिक करना होगा।
3. आवश्यक विवरण और दस्तावेज जैसे कि नाम, पता, जन्मतिथि, और अन्य सूचनाएँ भरें।
4. अपनी फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करें।
5. आवेदन शुल्क ऑनलाइन भुगतान करें, जैसे कि क्रेडिट/डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से।
6. सभी जानकारी अच्छी तरह से मिलन करके सत्यापित करें।
7. अंतिम रूप से, आवेदन को सबमिट करें ।
दोस्तों हमने आप सभी को ऊपर सभी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बता दिए हैं आप सभी ऊपर बताई गई सभी स्टेप को ध्यानपूर्वक पढ़कर आसानी के साथ आवेदन दे सकते हैं ।
Direct Link To Apply Online Links | Registration | Login |
Official Notification | Click Here |
Join our social media | Whatsapp || Telegram |
Official Website | Click Here |