Bihar Board Matric Pass Scholarship 2024 : जाने कितना तक राशि दी जाती है सभी वर्ग के छात्र-छात्रा को

Bihar Board Matric Pass Scholarship 2024 – बिहार के वह सभी छात्र एवं छात्राएं जो दिनांक 31 मार्च 2024 को मैट्रिक का परीक्षा के लिए परिणाम देखे हैं और वह सभी पास हो चुके हैं उन सभी को हमारी की ओर से हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत है दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से आप तमाम छात्र एवं छात्रों को बिहार बोर्ड 10th फर्स्ट डिविजन स्कॉलरशिप प्रदान करेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

सबसे पहले आप सभी छात्र एवं छात्राओं को बताना चाहूंगा अगर आप सभी बिहार बोर्ड प्रथम श्रेणी से पास किए हैं तो आप लोगों को 10000 का राशि छात्रवृत्ति के माध्यम से मिलने वाला है और साथ ही साथ सभी अन्य श्रेणी के छात्र छात्रा को भी मिलेगी जो कि आप लोग को नीचे बताई गई है पढ़ लीजिए।

Tittle NameBihar Board Matric Pass Scholarship 2024
Scheme Nameबिहार बोर्ड मेट्रिक पास प्रोत्साहन योजना
Board NameBihar School Examination Board Patna
DepartmentsGovernment of Bihar
ClassMatric Passed Students
Apply Start From15 Apr 2024
Apply last Date15 May 2024
प्रोत्साहन राशीRs. 10,000
Apply processOnline Method

Bihar Board 10th Pass Scholarship Online Apply Date 2024

चलिए अब बात करते हैं कि बिहार बोर्ड मैट्रिक पास स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू होगी और वहीं पर आवेदन करने के लिए क्या-क्या कागजात लगेगा यह सभी जानकारी आप लोगों को सटीक शब्दों में जिक्र किया गया है।

बताते चलें कि आप लोगों का स्कॉलरशिप के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से रखा गया है जो की ई कल्याण पोर्टल पर प्रवेश करके आप लोग आवेदन दे सकेंगे वैसे मैं आप लोगों को नीचे सभी उपयोगी लिंक दे रहा हूं आप लोग के लिए काफी ज्यादा उपयोगी होगी आवेदन करने एवं इसका स्थिति चेक करने के लिए।

Bihar Board 10th Pass Scholarship 2024 (जाने कितना तक राशि दी जाती है सभी वर्ग के छात्र-छात्रा को)

चलिए हम अब आप लोगों को जानकारी देना चाहेंगे कि किन-किन छात्र-छात्रा को कितना तक राशि दी जाएगी नीचे टेबल में देखली जिए आप लोग-
क्रम स.योजना का नामलाभुक छात्र/छात्रा की कोटिअहर्ताप्रोत्साहन राशी
01मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजनासमान्य एवं पिछड़ा (बी0सी0-2) वर्ग की बालिकाप्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्णताRs. 10,000
02मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजनाउच्च जाति (अल्पसंख्यक सहित) बालकप्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्ण ,जिनकी वर्षी पारिवारिक आय रु.1,50,000/- (एक लाख पचास हजार)तक होRs. 10,000
03मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजनाअल्पसंख्यक सामुदाय(मुस्लिम ,ईसाईं, सिख , बौद्ध , जैन ,पारसी) /भाषाई अल्पसंख्यक (बंगला) के छात्र/छात्राओं के लिएप्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्णताRs. 10,000
04मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग मेधावृति योजनापिछड़ा वर्ग कोटि बालकप्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्ण ,जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय रु. 1,50,000/- (एक लाख पचास हजार)तक होRs. 10,000
05मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेधावृति योजनाअत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि के बालिका/बालकप्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्णताRs. 10,000
06मुख्यमंत्री अनु0 जाति एवं अनु0 जनजाति मेधावृति योजनाअनु0 जाति एवं अनु0 जनजति कोटि के बालिका/ बालकप्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्णता

द्वितीय श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्णता

Rs. 10,000

Rs. 8,000

important date for Bihar Board Matric Pass Scholarship 2024

चलिए मैं अब आप लोगों को नीचे टेबल के माध्यम से बताना चाहूंगा कि कौन सा तिथि में आप लोगों का आवेदन लिए जाएंगे और उनकी अंतिम तिथि क्या है सभी जानकारी के लिए टेबल में आप लोग देखें-
Official Notification15/04/2024
Apply Start Date15/04/2024
Apply Last Date15/05/2024

Bihar Board Matric Pass Scholarship 2024

Bihar Board Matric Pass Scholarship 2024 (महत्वपूर्ण दस्तावेज)

सबसे पहले आप लोगों को मैं जानकारी देना चाहूंगा अगर आप लोग आवेदन करना चाहते हैं तो इन सभी कागजात आप लोग पहले से तैयार रखिएगा क्योंकि आवेदन करते समय यह सभी कागजात लगने वाला है जो कि मैं आप लोगों को नंबर वाइज नीचे बता दे रहा हूं-

  1. सबसे पहले आप लोगों को आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ेगी आवेदन करने के लिए।
  2. फिर आपको मैट्रिक का मार्कशीट या तो उसकी जेरोक्स कॉपी लगेगी।
  3. फिर साथ ही साथ आप लोगों को मैट्रिक रजिस्ट्रेशन नंबर लगेगा जो कि आपका रजिस्ट्रेशन कार्ड में प्रदर्शित रहता है।
  4. साथ ही साथ अगर आप निचली जाति के हैं तो आपका जाति प्रमाण पत्र लगने वाला है।
  5. उसके साथ-साथ आप लोगों का आय प्रमाण पत्र लगने वाला है जो की 2024 का बना हुआ हो।
  6. उसके बाद आप लोगों को एक चालू ईमेल आईडी की आवश्यकता पड़ेगी जिसमें ओटीपी आता हो।
  7. और साथ ही साथ फिर आप लोगों का एक मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ेगी जो की इनकमिंग कॉल एक्टिव हो।

दोस्तों यह सभी कागजात आप लोगों को लगने वाला है Bihar Board 10th Pass Scholarship 2024 के लिए आवेदन करने के लिए तो आप सभी के पास अगर यह सभी कागजात नहीं है तो अभी से तैयार रखें।

Bihar Board Matric Pass Scholarship 2024 Online Apply Step By Step

  • चलिए अब मैं यहां आप लोगों को नीचे हमेशा की तरह टेबल में डायरेक्ट लिंक दे रहा हूं वहां आप लोग डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कीजिएगा।
  • क्लिक करती ही आप लोग Bihar Board Matric Pass Scholarship 2024 पंजीकरण फार्म खुल जाएगी।
  • जिसमें आप लोगों को ध्यानपूर्वक सभी दर्ज कर लेना है जो भी मांगी जाएगी।
  • फिर आप लोगों को दस्तावेज अपलोड करना है।
  • दस्तावेज अपलोड करने के बाद आप लोगों को फिर फाइनल सबमिट पर क्लिक कर देना है।
  • और इसका प्रिंट आउट रख लेना है।
  • और साथ ही साथ आप लोगइसका एप्लीकेशन संख्या से अपना भुगतान की स्थिति चेक करते रहना है।

Important Links

Apply OnlineClick Here (Link Active)
Check Name In ListClick Here (Active Shortly)
Check Application StatusClick Here (Active Shortly)

Leave a Comment

Join Our Telegram Channel