GM Vs KFL Pitch Report : टीम तैयार करने से पहले सबसे जरूरी यह होता है, कि पिच के बारे में जानकारी प्राप्त करना, क्योंकि अगर आप लोग पिच के बारे में पूरा एनालिसिस नहीं करेंगे, तो टीम कभी जिंदगी में जीत नहीं पाओगे,
क्योंकि तुक्के वाली बात हजम नहीं करती है, अब काफी ज्यादा स्ट्रगल करनी पड़ती है, काफी ज्यादा खोजबीन करती है, तभी जाकर, कि आप लोग जीत पाएंगे।
दांबुला स्टेडियम का पिच रिपोर्ट देख लीजिए 20-20 ओवर का रिकॉर्ड। | |
कुल मैच खोली गई। | 6 |
पहले बल्लेबाजी जीते गए मैच की संख्या। | 4 |
पहले गेंदबाजी जीते गए मैच मैच की संख्या। | 2 |
पहली पारी का एवरेज स्कोर | 159 |
दूसरी पारी का एवरेज स्कोर | 141 |
सबसे बड़ा स्कोर 20-20 ओवर पर। | 209/5 |
GM Vs KFL Pitch Report
तो मैं आप लोगों को इस प्रकार से ऊपर टेबल पर दिखा दिए हैं, की कुल कितना मैच खेला गया है इस मैदान पर, कौन कितना रन बना पाया है कितना जीत पाया है, आप सभी को जानकारी देना चाहूंगा यहां पर जीतने वाली टीम। की संख्या पहले टॉस जीतने का है,
तो आप लोग उसके हिसाब से टीम बनाएंगे, अगर जो टीम टॉस जीते हैं, तो उनके खिलाड़ी को ज्यादा लेंगे और वहीं पर जो गेंदबाजी करेंगे, उनका डेट ओवर पर जो बॉलिंग करेंगे, उनको लेंगे।
GM Vs KFL Playing 11
GM Playing 11 – सहान अराच्चिगे, इसुरु उदाना, महेश थीक्षाना, मालशा थारुपथी, जहूर खान, एलेक्स हेल्स, निरोशन डिकवेला (कप्तान और विकेटकीपर), टिम सेफर्ट, भानुका राजपक्षे, जेनिथ लियानागे, ड्वेन प्रीटोरियस
KFL Playing 11 – वानिन्दु हसरंगा (कप्तान), पवन रथनायके, चतुरंगा डी सिल्वा, दासुन शनाका, दुष्मंथा चमीरा, शोरफुल इस्लाम, दिनेश चांदीमल (विकेट कीपर), आंद्रे फ्लेचर, मोहम्मद हारिस, कामिंडु मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज
GM Vs KFL Wether Report
दोस्तों, मैं एक्सपर्ट से बात किया, उनका कहना है कि दिन के समय, जो मैच होंगे, उसमें बारिश आने की संभावना है, परंतु जो 7:30 बजे मुकाबला खेली जाएगी, इसमें बदल पूरी तरह से साफ हो जाएंगे। मतलब यह है कि 3:00 बजे के बाद बारिश आने की संभावना है,
परंतु कुछ समय तक बारिश हो सकती है, फिर बदल पूरी तरह से साफ हो जाएंगे और मैच पूरा-पूरा होंगे तो आप लोग बारिश का चिंता नहीं करेंगे बस आप लोग को टीम अच्छी तरह ध्यान पूर्वक बनाना है.
Join Group | |
Telegram | Join Group |