SA Vs AFG Pitch Report Hindi : इस नए धमाकेदार पोस्ट में आप लोगों को हम जानकारी देने वाले हैं T20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का पहला मुकाबला जो की साउथ अफ्रीका तथा अफगानिस्तान के बीच खेली जाएगी यह जो पिच है इस में किस को सबसे ज्यादा मदद मिलेगी स्पीच पर कौन खिलाड़ी सबसे ज्यादा राज किया है।
साथ ही साथ dream11 पर किस खिलाड़ी को लेंगे तो आप लोग को बेहतरीन पॉइंट देगा सभी जानकारी आप लोगों को सटीक शब्दों में बताएंगे ताकि आप लोग शानदार फायदा प्राप्त करके अच्छा से अच्छा टीम बना पाएंगे चलिए दोस्तों आप लोग को हम बता देते हैं पूरी जानकारी इसलिए आप लोग हमारे इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।
SA Vs AFG Pitch Report Hindi
दोस्तों ब्रायन लारा स्टेडियम एक ऐसा स्टेडियम है जहां पर बल्लेबाजी तथा, गेंदबाजी दोनों को काफी ज्यादा सहायता मिलती है कहने का तात्पर्य यही है कि देखिए शुरू, शुरू में बैट्समैन को काफी ज्यादा मदद मिलती है फिर जैसे-जैसे पिच धीमी हो जाती है खेल आगे बढ़ता रहता है तो पिच धीमी होने की वजह से फिर बैट्समैन उतना ज्यादा प्रदर्शन नहीं दिखा पाते हैं।
इसलिए यहां पर बात किया जाए तो पिच बैलेंस पिच रहेगी और यहां का जो एवरेज स्कोर है 150 तक का है आप सभी को बताना चाहूंगा सबसे हाईएस्ट स्कोर यही स्पीच पर 267 का रन बना है. जो की 267 रन वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाजों द्वारा बनाया गया था तो यहां पर अगर साउथ अफ्रीका पहले टॉस जीती है तो वह सीधा बैटिंग करने का ही फैसला लेगी.
पिछले 5 मैच के सबसे जबरदस्त खिलाड़ी अफगानिस्तान तथा दक्षिण अफ्रीका के।
मैं आप लोगों को अफगानिस्तान तथा दक्षिण अफ्रीका का पिछले 5 माचो का रिकॉर्ड दिख रहा हूं धुआंधार खिलाड़ी जो अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है सभी का नीचे टेबल पर दिखाया गया है आप लोग देख लीजिए कॉपी कलम पर हो सके तो नोट करके लिखिएगा.
क्विंटन डी कॉक (SA) | 179 रन |
हेनरिक क्लासेन (SA) | 115 रन |
रहमानुल्लाह गुरबाज (AFG) | 125 रन |
इब्राहिम जादरान (AFG) | 115 रन |
तबरेज़ शम्सी (SA) | 10 विकेट |
कागिसो रबाडा (SA) | 8 विकेट |
नवीन उल हक (AFG) | 11 विकेट |
राशिद खान (AFG) | 8 विकेट |
SA Vs AFG Wether Report –
वैसे तो आप लोग अखबारों पर टीवी चैनल पर देखा ही चुके होंगे और आप लोग को पता भी होगा कि जो सेमीफाइनल मुकाबले 27 जून 2024 को होने हैं उसमें काफी ज्यादा बारिश आने की संभावना जताई जा रही है मीडिया सूत्रों के मुताबिक न्यूज़ चैनल के मुताबिक
तो यहां पर आप लोग को बताना चाहूंगा देखिए 70% लोगों का मानना है कि इस दिन बारिश होगी काफी मुसल्लाधार जिसके चलते मैच रद्द भी हो सकता है तो पहला मैच का रिजर्व डे रखा गया है और वहीं पर जो शाम के मैच होंगे भारत तथा इंग्लैंड के बीच इसमें से रिजर्व डे नहीं रखा गया मतलब मैच रद्द होने पर सीधे इंडिया को जीत करार दिया जाएगा.
ब्रायन लारा Stadium T20 Records
देखिए दोस्तों इस मैदान पर अब तक कितना मैच खेला गया है सबसे हाईएस्ट स्कोर कितना रन बनाया गया है साथ ही साथ पहले बल्लेबाजी करने को मदद मिलती है कि क्या मिलती है आप लोग को नीचे टेबल पर दिखाया गया है इसका स्क्रीनशॉट आप लोग ले लीजिएगा मैच जब बनाने जाएगा तो एक बार झलक करके देख लीजिएगा.
कुल मैच | 11 |
पहले बल्लेबाजी जीते गए मैच | 4 |
पहले गेंदबाजी जीते गए मैच | 7 |
पहली पारी का एवरेज स्कोर | 135 |
दूसरी पारी का एवरेज स्कोर | 122 |
सबसे बड़ा स्कोर | 267/3 |
SA Vs AFG Playing 11
SA Playing 11 – मार्को जेनसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नोर्टजे, ओटनील बार्टमैन, क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स
AFG Playing 11 – नांगेयालिया खरोटे, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, फजलहक फारुकी, नवीन उल हक, इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेट कीपर), गुलबदीन नैब, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, मोहम्मद नबी
टेलीग्राम ग्रुप | क्लिक कीजिए |
व्हाट्सएप चैनल | क्लिक कीजिए |