RR VS PBKS Pitch Report : पिच रिपोर्ट देकर किसको बनाए कप्तान जो बना दे रातों रात करोड़पति ? अपनी ड्रीम 11 टीम यहां से बनाए!

RR VS PBKS Pitch Report : आईपीएल खेल प्रेमियों के लिए एवं फेंटेसी खेलने वालों के लिए अधिक जानकारी के लिए यहां पर बताया जाएगा कि जो आज राजस्थान रॉयल बनाम पंजाब के मैच है वो गुवाहाटी में खेली जाएगी और उस स्टेडियम का नाम है बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम। साथ साथ यहां RR VS PBKS Pitch Report क्या है ? सभी जानकारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यह स्टेडियम बॉलर्स के लिए काफी ज्यादा मददगार साबित होगी और बता देना चाहूंगा यहां का एवरेज स्कोर 185 का रहा है । जिसके तहत बैटिंग करना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि इस ग्राउंड को थोड़ा बड़ा बनाया गया है और साथ ही साथ स्पिनर की यहां पर बहुत चलती है अगर आप लोग को यह जानकारी बॉलर का काफी ज्यादा योगदान रहेंगे।

बॉलर्स में यहां कौन जमाएगा शिकंजा-

और दोस्तों यहां पर जो भी मैच के कप्तान हैं वो टॉस जीत करके बोलिंग या फील्डिंग करते हैं क्योंकि यहां पर अगर पहले बल्लेबाजी भी करेंगे तो रन बनेंगे और वहीं पर दूसरे बल्लेबाजी भी करेंगे तो रन का पीछा आसानी के साथ कर सकते हैं।

क्योंकि यहां स्पीच हमेशा एक जैसी रहती है जिसके चलते मदद ज्यादा मिलती है गेंदबाज को और वह पहले बल्लेबाजी करते हुए भी बाद में बोलेंगे अच्छा कर सकते हैं। दोस्तो बता दू यहां पर स्पिन गेंदबाज को ज्यादा मदद मिलती है जिसके चलते बॉलर्स का दबदबा कायम रहता है।

आईपीएल मैच केवल 2 खेले गए इस ग्राउंड में-

दोस्तों आप लोगों को यह जानकारी होना अति आवश्यक है देखिए यहां पर आईपीएल के इतिहास में सिर्फ दो ही मैच खेली गई है और वह दोनों मैच पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत पाए हैं।

पहले पानी का एवरेज स्कोर 185 व 190 तक का है और वहीं पर दूसरी पारी का स्कोर 170 तक का है।

RR VS PBKS Pitch Report & Head To Head Record

दोस्तों अगर आमने-सामने की टक्कर की बात करें तो यहां पर राजस्थान रॉयल की काफी ज्यादा सिक्का जमा हुआ है मतलब यह है कि इन दोनों के बीच महा मुकाबला 27 हुए हैं जिसमें से राजस्थान रॉयल ने 16 जीत दर्ज की है ।

और वहीं पर पंजाब किंग के धुरंधर मात्र 11 ही जीते हैं मतलब यह है कि राजस्थान रॉयल इस मैच में भी अपना दबदबा कायम रख सकते हैं और वहीं पर अगर बात करें तो देखिए राजस्थान रॉयल पंजाब के खिलाफ सबसे ज्यादा स्कोर जो बनाए हैं वह है 226 का।

RR VS PBKS Pitch Report
RR VS PBKS Pitch Report

और वहीं पर अगर बात करें पंजाब किंग की राजस्थान रॉयल के खिलाफ कितना रन बनाए हैं सबसे ज्यादा तो देखिए यहां पर हाईएस्ट स्कोर इन लोगों का 223 है दोनों टीम में इस बार ही 13 अप्रैल को विरत हुई थी जिसमें से राजस्थान रॉयल ने उनके बल्लेबाज सिमरन हिट मायर 10 गेंद में 27 रन का लाजवाब मैच को पलटने देने वाली खेल खेली थी और इस मैच में सिमरन हिटमैन को प्ले ऑफ द मैच भी बनाया गयाथा।

पंजाब किंग्स: खिलाड़ियों की सूची –

सैम करन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व ताइडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, कागिसो रबादा , हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया, विद्वथ कावेरप्पा, शिवम सिंह, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी और रिली रूसो।

राजस्थान रॉयल्स: खिलाड़ियों की सूची –

संजू सैमसन (कप्तान), आबिद मुश्ताक, अवेश खान, ध्रुव जुरेल, डोनोवन फरेरा, जोस बटलर, कुलदीप सेन, कुणाल सिंह राठौड़, नांद्रे बर्गर, नवदीप सैनी, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, संदीप शर्मा, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, रोवमैन पावेल, टॉम कोहलर-केडमोर, ट्रेंट बोल्ट, यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल और तनुश कोटियन।

ज्वाइन ग्रुप्स लिंक

टेलीग्राम ग्रुपक्लिक कीजिए
व्हाट्सएप चैनलक्लिक कीजिए

1 thought on “RR VS PBKS Pitch Report : पिच रिपोर्ट देकर किसको बनाए कप्तान जो बना दे रातों रात करोड़पति ? अपनी ड्रीम 11 टीम यहां से बनाए!”

Leave a Comment