NOS Vs SOB Pitch Report Hindi : कैसा रहेगा आज पिच का मिजाज देखे यहां से पूरी स्टेडियम का रिपोर्ट।

NOS Vs SOB Pitch Report :दोस्तों. आज 30 जुलाई 2024 को. NOS Vs SOB के बीच मैच होने वाली है और यह जो मैच होने वाली है 11:00 बजे पूर्वाह्न को आयोजित होगी भारतीय समय अनुसार तो इस मैच के बारे में आप लोग को हम यह जानकारी देना चाहेंगे, कि अगर आप लोग टीम बनाना सोच रहे हैं इस मुकाबले में, तो यहां का पिच कैसा होगी किस प्रकार से मदद मिलेंगे पूरी जानकारी यहां पर बताएं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

देखिए आप सभी को जानकारी देना चाहूंगा इस मैदान पर शुरू-शुरू में बैट्समैन काफी ज्यादा स्ट्रगल करते हैं फिर जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता जाता है पिच धीमी होती है जिसके चलते बैटिंग करना आसान हो जाता है फिर बॉलर्स को काफी ज्यादा मार पड़ती है तो यहां पर शुरू-शुरू में जो बॉलर बोलिंग करते हैं उनको आप लोग टीम पर सम्मिलित कर सकते हैं.

NOS Vs SOB स्टेडियम का रिकॉर्ड देखे यहां से।

इस मैदान का हम आप लोग को T20 रिकॉर्ड के बारे में बताएं हैं देखें जो कि नीचे टेबल पर बताया गया है इस प्रकार से यहां पर अब तक कितना मैच खेली गई है, पहले बल्लेबाजी करते हुए कौन सा टीम जीत पाई है पूरी जानकारी मुझे बताया गया है।

कुल मैच2
पहले बल्लेबाजी जीते गए मैच2
पहले गेंदबाजी जीते गए मैच0
पहली पारी का एवरेज स्कोर188
दूसरी पारी का एवरेज स्कोर148
सबसे बड़ा स्कोर200/

NOS Vs SOB Head To Head Record

देखिए, इन दोनों टीमों के बीच अब तक तीन मुकाबले हुई है, जिसमें से यह NOS की टीम ने दो मुकाबला जीत हासिल की है, वहीं पर एक मुकाबला, SOB की टीम ने जीत हासिल की है तो यहां पर NOS की टीम आगे है या SOV के आगे में तो यहां पर, जो आज मैच होने वाली है, इसमें काफी धमाकेदार टक्कर हो सकती है।

TOTAL MATCH3
NOS WIN2
SOB1

NOS Vs SOB Wether Report

देखिए दोस्तों अगर आप लोग यह जानना चाहते हैं, कि आज का जो मुकाबला होने वाली है, इसमें क्या बारिश होगी, तो देखिए तापमान लगभग 17 से 20° सेल्सियस तक रहेगा मैच का पहला, पहला में बारिश आने का संभावना जताई जा रही है परंतु यहां पर, जैसे ही कुछ मौसम में परिवर्तन होगा, आप लोग को अपडेट मिल जाएगा।

इसलिए आप लोग मैच से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे सोशल ग्रुप जो नीचे दिया गया है इस पर क्लिक करके ज्वाइन कर लेंगे वहां आप लोग को अधिक जानकारी सबसे पहले मिल जाएगा तो ज्वाइन करके रखें हमारे सोशल ग्रुप को.

NOS Vs SOB Playing11

नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स टीम: ओलिवर रॉबिन्सन (विकेटकीपर), ग्राहम क्लार्क, मैथ्यू शॉर्ट (कप्तान), निकोलस पूरन, एडम होज़, माइकल जोन्स, जॉर्डन क्लार्क, बेन ड्वारशुइस, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, कैलम पार्किंसन, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, कॉलिन इनग्राम, रीस टॉपले, मिशेल सेंटनर, हैरी ब्रुक, पैट्रिक ब्राउन, डिलन पेनिंगटन, टॉम लॉज़

साउदर्न ब्रेव टीम: डेनियल ह्यूजेस, जेम्स विंस (कप्तान), ल्यूस डू प्लॉय, एलेक्स डेविस (विकेटकीपर), लॉरी इवांस, जेम्स कोल्स, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, रेहान अहमद, क्रेग ओवरटन, टाइमल मिल्स, जो वेदरली, जॉर्ज गार्टन, फिन एलन, डैनी ब्रिग्स, कीरोन पोलार्ड

whatsapp channeljoin now
telegram groupjoin now

Leave a Comment