KFL VS DS Best Dream11 Team Today Match : लंका प्रीमियर लीग का उद्घाटन आज 1 जुलाई 2024 को होने जा रही है जिसमें पहला मुकाबला केएफएल बनाम दस के बीच खेली जाएगी आप सभी को बताना चाहूंगा केएफएल के कप्तान हसरंगा और वहीं पर दस के कप्तान मोहम्मद नबी जो कि अफगानिस्तान से बिलॉन्ग करते हैं ।
इन दोनों टीमों के बीच एक शानदार मुकाबला होने जा रही है और वहीं पर आज लंका प्रीमियर का लेकर उद्घाटन होगी 7:30 बजे से तो आप लोग इन दोनों टीमों के मुकाबले में जबरदस्त टीम बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो यहां पर आप लोगों को हंड्रेड परसेंट करोड़ जीतने वाली टीम प्रोवाइड किया जाता है।
Lpl क्या है ? कहा खेली जाएगी?
दोस्तों एलपीएल यानी की लंका प्रीमियर लीग जो कि यह लीग श्रीलंका में आयोजित हो रही है आज से आप सभी को बताना चाहूंगा जिस तरह से इंडिया में आईपीएल मैच होता है उसी प्रकार से श्रीलंका में लंका प्रीमियर लीग होता है।
तो यह जो मैच होगी आज पेलेकले स्टेडियम पर खेली जानी है और यहां का जो ग्राउंड है बिल्कुल बैट्समैन के लिए मुफीद है खाने का मतलब यह है कि बल्लेबाज यहां पर काफी जाकर मुख्य रूप से खेलते हैं क्योंकि बाउंड्री छोटी होने के कारण यहां पर चौके छक्के बहुत ही ज्यादा लगते हैं क्योंकि आईपीएल की तरह ही यह मुकाबले खेले जाते हैं एलपीएल लंका प्रीमियर लीग।
किस खिलाड़ी को कप्तान बनाए और किसी उप कप्तान बनाएं देखे यहां से :-
वैसे तो मैं आप लोगों को ऊपर ही बता दिए हैं कि यह जो मैच होने वाली है बैटिंग पिच मुकाबले में मैच होगी और इस ग्राउंड पर अब तक 263 रन टोटल बने हैं तो जिसके चलते बैट्समैन को आप लोग को ज्यादा से ज्यादा लेने होंगे और बॉलर्स उन्हीं को लेना है जो डेट ओवर पर बोलिंग करें।
तो ऐसे में अगर अलेक्स खेल खेलते हैं तो आप उनको कप्तान के रूप में दे सकते हैं और वहीं पर अगर आप लोग दूसरे के तन को बनाना चाह रहे हैं तो हसरंगा सबसे अच्छा विकल्प रहेगा और वहीं पर उप कप्तान के बारे में बात किया जाए तो आप लोग आप बंद करके मार्क चैंपियन।
या फिर एंजलो मैथ्स्यूज को कप्तान दे सकते हैं क्योंकि यह दोनों खिलाड़ियों का रिकॉर्ड अच्छा रहा है श्रीलंका प्रीमियर लीग में तो आप लोग ले सकते हैं चलिए अब बात कर लेते हैं नीचे आप लोग को फाइनल टीम देने के बारे में।

KFL VS DS Best Dream11 Team Today Match
विकेटकीपर: ए फ्लेचर, के परेरा
बल्लेबाज: एम चैपमैन, आई जरदान
ऑलराउंडर: ए मैथ्यूज, एम नबी (वीसी), डब्ल्यू हसरंगा (सी), डी शनाका
गेंदबाज: डी चमीरा, एम रहमान, एन तुषारा।



केएलएल बनाम डीएस प्लेइंग इलेवन
केएफएल की प्लेइंग इलेवन
वानिन्दु हसरंगा, एंजेलो मैथ्यूज, दुष्मंथा चमीरा, कामिंडु मेंडिस, आंद्रे फ्लेचर, मोहम्मद हैरिस, कसुन राजिथा, एशेन बंडारा, दिनेश चांडीमल, दासुन शनाका, रमेश मेंडिस
डी एस की प्लेइंग इलेवन
तस्कीन अहमद, नुवान तुषारा, दिलशान मदुशंका, दुशान हेमंथा, प्रवीण जयविक्रमा, मोहम्मद नबी, रीजा हेंड्रिक्स, लसिथ क्रूसपुल, महेश थीक्षाना, टिम सेफर्ट, एलेक्स हेल्स
टेलीग्राम ग्रुप | क्लिक कीजिए |
व्हाट्सएप चैनल | क्लिक कीजिए |