IND VS USA Weather Report Hindi : दोस्तो आज का मुकाबला यूएसए बनाम भारत के बेच खेली जाएगी इसमें आप सभी को ये बात जरूर पता होगा कि इस बार टी ट्वेन्टी विश्व कप का मुकाबला पहली बार अमरीका में मैच खेली जा रही है और वही पर वेस्ट इंडीज में भी टूर्नामेंट आयोजन हो चुकी है। जो कि आज का मुकाबला यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका बनाम भारत के बीच खेली जाएगी दोस्तों आज का महा मुकाबला अमेरिका के यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका न्यूयॉर्क में खेली जाएगी।
इस पीच का नाम है न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में यह पीच ड्रॉप इन पिच का प्रयोग किया गया है और यहां पर आज वर्षा होने की काफी ज्यादा उम्मीद जताई जा रही है आप सभी को पता होगा पिछली मैच पाकिस्तान बनाम इंडिया के बीच जब खेली गई थी उसे समय भी बारिश ने काफी बांध डाला था फिर उसके एक घंटा बाद मैच शुरू हो गई थी तो आज भी मीडिया सूत्रों का मानना है कि आज वर्षा होगी और फैन एस क्रिक सा टाइप होंगे आज का मैच में।
दोनों टीम जित की रेस पर
क्या आप लोगों को पता है यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका अब तक दो माचो में से दो मैच जीत हासिल किया है वहीं पर पाकिस्तान को भी एक करारी हार हारी थी और यह भी आप लोग को पता ही होगा कि भारत में भी दो माचो में दो मैच जीत लिया है भारत ने भी पाकिस्तान को हराया था ।
तो आज दोनों को बीच महा मुकाबला है और दोनों जीत की रेस में बनाए रखना चाहेगी अगर यह भारत मुकाबला जीती है तो इसका तीन लगातार मुकाबला जीत देंगे और वहीं पर यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका अगर आज का मैच जीती है तो यह भी तीन मुकाबले लगातार जीतेंगे।
- USA Vs IND Pitch Report Hindi : चलेंगे इस पिच पर बुमराह का राज ! देखें संपूर्ण जानकारी
- Dream11 Free ₹5,000 Coupon Code : बिना रुपया ऐड किए हुए फ्री में प्राप्त करें 5000 इस कूपन कोड से मिलेंगे आपको जल्दी से ट्राई करें
IND VS USA Weather Report Hindi
दोस्तों यह जो मैच होगी अमेरिका का समय अनुसार दिन के 10:00 से शुरू होगी और वहीं पर अगर भारत का बात किया जाए तो भारतीय समय अनुसार 8:00 बजे पूर्वाह्न में खेली जाएगी यह जो मुकाबले होंगे आज काफी रोमांचक हम सभी को देखने को मिलेगा परंतु आज मीडिया सूत्रों के मुताबिक पता लगा है कि आज वर्षा होगी और नाखुश का दिल को ना खुश करेगी।
दोस्तों वहीं पर तापमान का बात किया जाए तो 27 डिग्री तक तापमान रहेंगे और हल्की-फुल्की हवा भी चलेगी मतलब 10 से 15 किलोमीटर प्रति रफ्तार से इसके अलावा आद्रता की बात किया जाए तो 53 से 64 65% आद्रता रहेगी।
दोनों टीमों का फूल स्क्वाड देखे यहाँ से –
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज। रिजर्वः शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।
अमेरिका: मोनांक पटेल (कप्तान), एरोन जोनेस (उप-कप्तान), एंड्रीस गोस, कोरी एंडरसन, अली खान, हरमीत सिंह, जेस्सी सिंह, मिलिंद कुमार, निसार्ग पटेल, नितीश कुमार, नोसतुश केनजिगे, सौरभ नेत्रवालकर, शेडली वैन शेलक्विक, स्टीवन टेलर, शायान जाहांगीर। रिजर्व: गजानंद सिंह, जुआनोए ड्रेसाडाले, यासिर मोहम्मद।
Whatsapp Channel | Click Here |
Telegram Group | Click Here |