IND VS SA Pitch Report Hindi : फाइनल मुकाबले में बॉलर्स का चलेगा राज या फिर बैट्समैन करेंगे धुरंधर बल्लेबाजी जल्दी से देखें पूरी रिपोर्ट।

IND VS SA Pitch Report Hindi :सबसे पहले हम बात कर लेते हैं. इस पिच पर अब तक सबसे बड़ा स्कोर 224 रन का बना है वह भी वेस्टइंडीज के बल्लेबाज बनाएं हैं और इसी मैदान पर आज फाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका तथा भारत के बीच खेली जाएगी।

शाम 8:00 बजे भारतीय समय अनुसार और कैलेंडर के बारे में बात किया जाए, तो 29 जून 2024 को आप सभी को बताना चाहूंगा देखिए, अगर इस ग्राउंड पर 224 रन बनते हैं। तो सोच लीजिए, कि यहां का जो पीछे है, कैसा है, तो आप सभी को जाहिर पर पता होगा, कि यह बैटिंग पिच के लिए काफी ज्यादा है, मतलब यहां पर बैटिंग अत्यधिक होगा।

IND VS SA Pitch Report Hindi
IND VS SA Pitch Report Hindi

IND Vs SA Pitch Report Batting And Bowling

देंगे वैसे तो वेस्टइंडीज के बारे में हम आपको बता दिए हैं कि वह इस ग्राउंड पर 224 रन बना ली है परंतु यह जो फाइनल मुकाबला है इसमें दोनों टीम काफी ज्यादा नर्वस रहेगी मतलब दोस्तों क्योंकि यह मैच फाइनल जीतने के लिए दोनों टीम काफी ज्यादा हद से ज्यादा भी प्रयास करेगी क्योंकि विश्व चैंपियन के लिए फाइनल मुकाबला होगी

तो आप सभी को पता ही होगा कि दक्षिण अफ्रीका अपना. जिंदगी में पहली बार विश्व कप के लिए फाइनल मुकाबला खेलने वाली है मतलब फाइनल में पहुंची है और दक्षिण अफ्रीका के बारे में आप लोग को बताइए होगा कि यहां का। कि वह एक ऐसा टीम है, जो काफी ज्यादा प्रेशर में रहती है और नर्वस हो जाती है, जिसके चलते वह मैच छोटे-छोटे टीमों के साथ भी हार जाती है, तो यहां पर इसे इंडिया को काफी ज्यादा फायदा मिलने वाला है।

IND VS SA Pitch Report Hindi

धीरे-धीरे शो t20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला जो होगी इसमें दोनों ही टीम संभाल कर खलेगी क्योंकि दोनों टीम फाइनल में पहली बार आमना-सामना करेगी t20 विश्व कप में और बात किया जाए इस मैदान के बारे में तो आपको हम ऊपर बता दिए हैं की सर्वाधिक स्कोर तो बन चुकी है लेकिन यहां का. पिच संतुलित पीछे मतलब यहां पर बैट्समैन को भी काफी ज्यादा मदद मिलती है पॉलिटिक्स को भी शुरू-शुरू में बैट्समैन काफी ज्यादा। हावी रहते हैं फिर जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता रहता है. पिच धीमी होती है,

जिसके चलते पोलर काफी ज्यादा कारगर साबित होते हैं और सेकंड इनिंग पर स्पिनर का काफी ज्यादा बोल पाया रहता है, तो आप लोग dream11 पर। स्पिन गेंदबाज को जरूर लेंगे, जैसे कि कुलदीप यादव महाराज। तबरेज़ शम्सी यह सभी खिलाड़ी काफी कारगर साबित होंगे आज के मैच में क्योंकि यह लोग काफी ज्यादा विकेट चटकाए हुए हैं जिसका रिकॉर्ड भी मैं नीचे दूंगा आपको.

क्विंटन डी कॉक (SA)163 रन बनाए हैं अब तक
एडेन मार्करम (SA)103 रन बनाए हैं अब तक (कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा)
सूर्यकुमार यादव (IND)187 रन (कप्तान के लिए चुन सकते हैं इनको)
रोहित शर्मा (IND)183 रन (रिस्की टीम में कप्तान के लिए चुन सकते हैं )
तबरेज़ शम्सी (SA)12 विकेट (रिस्की प्लेयर के रूप में इनको शामिल कर सकते हैं)
कागिसो रबाडा (SA)8 विकेट (हेड टू हेड में इसको कप्तान बन सकते हैं)
अर्शदीप सिंह (IND)12 विकेट (हेड टू हेड में इसको उप कप्तान बन सकते हैं)
कुलदीप यादव (IND)10 विकेट (कप्तान के रूप में ट्राई कर सकते हैं ग्रैंड लीग के लिए।)

 

kensington oval bridgetown barbados T20 Records

देखिए यहां पर अब तक जितना मैच खेला गया है उसके बारे में लिख दिए हैं टेबल पर साथ ही साथ सबसे बड़ा स्कोर पहली पारी का एवरेज स्कोर दूसरी पारी का एवरेज स्कोर पहले गेंदबाजी करते हुए कितना विकेट लिया गया है सभी जानकारी नीचे दर्शाया गया है.

अब तक खेले गए कुल मैच50 बार खेले गए हैं
पहले बल्लेबाजी जीते गए मैच31 बार जीत
पहले गेंदबाजी जीते गए मैच16 बार जीत हासिल हुई है
पहली पारी का एवरेज स्कोर138 तक बनने को है
दूसरी पारी का एवरेज स्कोर125 रन तक बनते हैं
सबसे बड़ा स्कोर224 वेस्टइंडीज के द्वारा

SA Vs IND Playing 11

SA Playing 11- मार्को जेनसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नोर्टजे, तबरेज़ शम्सी, क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), रीज़ा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स

IND Playing 11 – रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे

JOINWHATSAPP CHANNEL
JOINTELEGRAM CHANNEL

Leave a Comment