IND Vs ENG Pitch Report Hindi : इंडिया तथा साउथ अफ्रीका का सेमीफाइनल मुकाबला जो होने वाली है इस पिच पर किसी को सबसे ज्यादा मदद मिलेगी और हम लोग इस पिच को देखता हुआ कैसे टीम बनाएंगे वह भी आप लोग को यहां पर बताने वाला हूं बस आप लोग को हमारे इस पोस्ट को पढ़ाना है अच्छी तरह ध्यान पूर्वक।
मैं आप लोगों को जानकारी देना चाहूंगा सेमीफाइनल का मुकाबला सबसे बड़ा मुकाबला इंडिया तथा इंग्लैंड का होने वाला है क्योंकि पिछला जो सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड तथा इंडिया के बीच खेली गई थी उसमें से इंग्लैंड ने काफी अच्छी तरह जीत हासिल की थी इंडिया को हराया था अब वही हार का बदला इंडिया उतरेगी 27 जून 2024 को।
IND Vs ENG Pitch Report Hindi
देखिए मैं आप लोगों को बताना चाहूंगा यहां पर बात किया जाए विकेट के बारे में तो दिखे इस ग्राउंड पर अब तक 60% गेंदबाज विकेट चटकाए हैं तीन तेज गेंदबाजों की मैं बात कर रहा हूं और वहीं पर अगर स्पेन गेंदबाज के बारे में बात किया जाए तो 40% स्पिन गेंदबाज विकेट लिए हैं यहां पर साउथ अफ्रीका तथा अफगानिस्तान के बाद जो मैच खेली जाएगी वह है इंग्लैंड तथा भारत के बीच मैच होना है।
तो इस मैच पर बात किया जाए तो काफी बड़ी. मैच हम लोगों को देखने को मिलेगा और यहां पर हाई स्कोर बढ़ाने का भी उम्मीद जताई जा रही है काफी बड़े-बड़े एक्सपर्ट का कहना है कि इंग्लैंड तथा इंडिया के बीच जो मैच खेली जाएगी इसमें काफी शानदार जानदार मुकाबला हम लोगों को देखने को मिल सकता है क्योंकि भारत अपना बदला लेने के लिए पूरा जोरों शोर से उतरेगी.
भारत तथा इंग्लैंड का मुकाबले में इन सभी खिलाड़ियों रिकॉर्ड.
200 नीचे भारत तथा इंग्लैंड का जो मुकाबला होनी है उससे पहले आप लोगों को यहां पर बताया गया है कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन तथा कितना रन बनाया गया है कितना विकेट चटकाए गया है, पूरी जानकारी आप लोग को टेबल पर दिखा दिया गया है।
सूर्यकुमार यादव (IND) | 147 रन |
रोहित शर्मा (IND) | 139 रन |
जोस बटलर (ENG) | 149 रन |
फिलिप साल्ट (ENG) | 146 रन |
हर्षदीप सिंह (IND) | 13 विकेट |
जसप्रीत बुमराह (IND) | 9 विकेट |
क्रिस जॉर्डन (ENG) | 9 विकेट |
आदिल रशीद (ENG) | 8 विकेट |
IND Vs ENG Wether Report
मौसम के बारे में बात किया जाए तो मौसम विभाग द्वारा साफ-साफ जाहिर कर दिया गया है कि जी हां वर्षा तो होगी ही क्या मैच में खलील आ सकती है यह तो आने वाला वक्त ही बताया परंतु अभी का जो माहौल है मौसम काफी ज्यादा सुहाना एवं साफ दिखता है परंतु जब मैच शुरू होगी उसे समय का हाल बताया जाए तो 60% तक चांस है की बारिश होगी और वहीं पर 40% ना उम्मीद का चांस है.
और साथ ही साथ वैसे भारत का तो किसी भी प्रकार का कोई चिंता वाली बात नहीं है, क्योंकि भारत। फाइनल में प्रवेश कर जाएगी अगर मैच रद्द होती है, तो क्योंकि भारत का काफी अच्छा रन रेट है और वह पहले नंबर पर है, इसलिए भारतीय खेल प्रेमियों को, भारतीय खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार का कोई चिंता नहीं है।
इस मैदान पर T20 का रिकॉर्ड नीचे बताया गया है
नीचे आप लोगों को बता दिया गया है यहां पर कितना मैच खेला गया है सबसे बड़ा स्कोर क्या है पूरी जानकारी, नीचे टेबल पर दिखाया गया है, इसे आप लोग देख लीजिए, ताकि आप लोग को एक शानदार टीम बनाने में मदद हो सके।
कुल मैच | 34 |
पहले बल्लेबाजी जीते गए मैच | 16 |
पहले गेंदबाजी जीते गए मैच | 14 |
पहली पारी का एवरेज स्कोर | 127 |
दूसरी पारी का एवरेज स्कोर | 95 |
सबसे बड़ा स्कोर | 194/5 |
सेमीफाइनल मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।
इंग्लैंड: फिल सॉल्ट, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉप्ली।
JOIN | WHATSAPP CHANNEL |
JOIN | TELEGRAM CHANNEL |
VISIT | TRENDING NEWS |
VISIT | SARKARI YOJANA |