EN-W Vs NZ-W 3rd T20 Pitch Report : इंग्लैंड का मैदान में कैसा रहेगा पिच का मिजाज देख लो पूरी रिपोर्ट

EN-W Vs NZ-W 3rd T20 Pitch Report : इंग्लैंड महिला तथा न्यूजीलैंड महिला के मैच में इस ग्राउंड के बारे में बात किया जाए तो 130 या 150 तक रन बनते हैं मतलब यह है कि 120 गेंद पर 150 रन तक आसानी से साथ बन जाते हैं साथ ही साथ यहां का जो ग्राउंड है यानी कि इंग्लैंड का ग्राउंड हम लोग को समतल ग्राउंड देखने को मिलेगा क्योंकि यहां पर बॉलर्स का बैट्समैन दोनों का ही अच्छा बोल वाला रहता है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मतलब यह है, कि शुरू-शुरू में बॉलर्स काफी ज्यादा कारगर साबित होते हैं, फिर जैसे-जैसे पिच धीमी हो जाती है, फिर बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है और बॉलर्स बोल सकते हैं सभी विकेट पर नहीं आते हैं, बल्कि बैठते आते हैं इसलिए यहां पर चौक- छक्के लगाते हैं साथ ही साथ दूसरा इनिंग पर स्पिन गेंदबाज काफी मददगार साबित होते हैं।

इस स्टेडियम का रिकॉर्ड देख लीजिए T20 मुकाबले में इस प्रकार से-

EN-W Vs NZ-W 3rd T20 Pitch Report और रिकॉर्ड देखें 20-20 में

कुल मैच खेले गए।1
पहले बल्लेबाजी जीते गए मैच1
पहले गेंदबाजी जीते गए मैच0
पहली पारी का एवरेज स्कोर137
दूसरी पारी का एवरेज स्कोर104
सबसे बड़ा स्कोर T20 मुकाबले में।137/5

 

EN-W Vs NZ-W 3rd T20 Toss Factor

तमाम खेल प्रेमियों तथा. टीम लगाने वाले सभी महिला युवतियों। को बताना चाहूंगा यहां पर टॉस का कोई भी मतलब नहीं होता है कोई भी टीम अगर टॉस जीते तो वह बल्लेबाजी भी कर सकता है बोलिंग भी कर सकता है वह अपने अनुसार फैसला लेंगे क्योंकि यहां पर टॉस का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है.

इसलिए यहां पर कोई भी टीम के कप्तान। टॉस जीते हैं तो उसका जीतने का चांस 50% ही रहता है मतलब बैटिंग करके भी मैं जीत सकता है पहले या तो फिर पहले बॉलिंग करके भी मैं जीत सकता है.

EN-W Vs NZ-W 3rd T20 Wether Report

देखो मैं आप लोगों को बताना चाहूंगा आज जो मैच होने वाली है इंग्लैंड तथा न्यूजीलैंड के बीच यह तो भारतीय समय अनुसार रात यानी की 11:00 बजे पूर्वाह्न को खेली जाएगी परंतु वहां पर दिन का समय रहेगा तो इससे यह पता लगता है कि तापमान. 35°C तक रहेगा

और बारिश नहीं होगी क्योंकि बारिश अगर होती, तो तापमान में गिरावट होती, क्योंकि खबरों के मुताबिक दिया गया है कि तापमान 35 से 40° तक रहेगा मैच के समय में।

EN-W Vs NZ-W 3rd T20 Playing 11

EN-W Playing 11 – एमी जोन्स, लिन्सी स्मिथ, चार्लोट डीन, सोफी एक्लेस्टोन, सारा ग्लेन, डैनियल व्याट, माया बाउचियर, नताली साइवर, फ्रेया केम्प, हीथर नाइट (सी), एलिस कैप्सी

NZ-W Playing 11 – ब्रुक हैलीडे, इसाबेला गेज, ली ताहुहू, फ्रान जोनास, ईडन कार्सन, जेस केर, सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (सी), मैडी ग्रीन

ग्रुप ज्वाइन किजिए

टेलीग्राम ग्रुपक्लिक कीजिए
व्हाट्सएप चैनलक्लिक कीजिए
टीम अपडेटक्लिक कीजिए

Leave a Comment