DS vs CS Pitch Report Hindi : R Premadasa Stadium Colombo, लंका प्रीमियर लीग का 20वा मुकाबला खेली जाएगी। तो आप सभी को यहां पर हम बताएंगे की लंका प्रीमियर लीग का जो मुकाबला DS vs CS के बीच होने वाली है इसमें से आप लोग पिच रिपोर्ट की जानकारी प्राप्त करके एक अच्छा खासा टीम बनाने का प्रयास कर रहे हैं तो यहां पर आप लोग पोस्ट को अंत तक पढ़े.
चल बात कर लेते हैं यहां का पूरा रिपोर्ट पिच के बारे में खिलाड़ियों का प्रदर्शन के बारे में, ताकि आप लोग एक अच्छा खासा टीम बनाकर अच्छा खासा विनिंग प्राप्त कर पाए।
CS vs DS head 2 head record
देख मेरे भाई इन दोनों के बीच अब तक 10 मुकाबला खेड़ी गई है जिसमें से कोलंबो स्ट्राइकर्स 3 और वहीं पर साथ मुकाबला दांबुला सिक्सर्स 7 जीत हासिल किया है।
- खेले गए मैच- 9
- कोलंबो स्ट्राइकर्स जीते- 3
- दांबुला सिक्सर्स जीते- 6
DS vs CS Pitch Report Hindi
देखो इस ग्राउंड का सबसे खास बात यदि यही है कि यहां पर पहले तो पिच बहुत ही ज्यादा स्लो होता है फिर जैसे-जैसे खेल होता जाता है मैदान खोल जाती है जिससे फिर रन बनाने में काफी ज्यादा सहयोग करते हैं बल्लेबाज. और यहां पर इंटरनेशनल मुकाबले भी बहुत सारे खेल जा चुके हैं.
और सबसे बड़ा रन के बारे में बात किया जाए तो यहां पर 209 रन बन चुके हैं 5 विकेट गंवाकर. और पहले बैटिंग करने का औसत स्कोर लगभग 160 का है मतलब 120 गेंद पर और दोस्त एवरेज स्कोर के बारे में बात किया जाए तो लगभग 160 170 रन बन ही जाता है और यहां पर पिच को देखकर ही टीम के कप्तान फैसला लेंगे बैटिंग तथा बॉलिंग करने का.
दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन देखें।
कोलंबो स्ट्राइकर्स (CS) संभावित प्लेइंग 11 1. रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेट कीपर), 2. एंजेलो परेरा, 3. ग्लेन फिलिप्स, 4. सदीरा समरविक्रमा (विकेट कीपर), 5. डुनिथ वेललेज, 6. थिसारा परेरा (कप्तान), 7. शादाब खान, 8. चामिका करुणारत्ने, 9. गरुका संकेथ, 10. मथीशा पथिराना, 11. तस्कीन अहमद
दांबुला सिक्सर्स (DS) संभावित प्लेइंग 11 1. रीजा हेंड्रिक्स, 2. कुसल परेरा (विकेट कीपर), 3. दानुष्का गुनाथिलाका, 4. नुवानीडू फर्नांडो, 5. मार्क चैपमैन, 6. मोहम्मद नबी (कप्तान), 7. चामिंडू विक्रमसिंघे, 8. दुशान हेमंथा, 9. नुवान तुषारा, 10. मुस्तफिजुर रहमान, 11. दिलशान मदुशंका
join our WhatsApp group link | Click Here |
join our Telegram group link | Click Here |